फतेहपुर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:जलंधरपुर गांव में देर रात हुई घटना, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
किशनपुर थाना क्षेत्र के जलंधरपुर गांव में गुरुवार देर रात एक महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय शिव देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब छह साल पहले जलंधरपुर गांव निवासी सत्यनारायण से हुई थी। शादी के लगभग तीन साल बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था।गुरुवार देर शाम पति-पत्नी खाना खाकर एक ही कमरे में सोने चले गए थे। इसी दौरान शिव देवी ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में फांसी लगा ली। देर रात जब पति सत्यनारायण की नींद खुली तो उन्होंने अपनी पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देखा।सत्यनारायण ने तत्काल परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फांसी के फंदे से उतारा, पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थोड़ी देर बाद नायब तहसीलदार भी घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे। किशनपुर थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply