फतेहपुर मकबरा-मंदिर विवाद, कोर्ट में सुनवाई आज:11 अगस्त को हुआ था विवाद, 150 अज्ञात लोगों पर दर्ज है मुकदमा

फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर मोहल्ले में स्थित मकबरा-मंदिर विवाद पर आज बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी दलीलें पेश करने की तैयारी कर ली है। न्यायालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह विवाद बीते 11 अगस्त को तब शुरू हुआ था, जब मठ मंदिर संरक्षक संघर्ष समिति और भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के आह्वान पर लगभग दो हजार लोगों की भीड़ मकबरा स्थल पर पहुंची थी। भीड़ ने मकबरे पर मंदिर होने का दावा करते हुए अंदर आरती की और मजार में तोड़फोड़ की। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव किया था।पुलिस ने आबू नगर पुलिस चौकी प्रभारी की तहरीर पर 10 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि, घटना के एक महीने बाद भी पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। विवाद के बाद प्रयागराज के कमिश्नर और आईजी ने 75 पन्नों की एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजी थी। वहीं, भाजपा ने भी अपनी रिपोर्ट प्रदेश के नेताओं को सौंपी थी। लेकिन, इन दोनों रिपोर्टों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।विवादित स्थल के पास एक नई पुलिस चौकी स्थापित की गई है, जहां 13 सब-इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YxhyvkP