फतेहपुर के मंदिर में श्रद्धालुओं की परेशानी:मंदिर के पास नाले का गंदा पानी आने से दुर्गंध, भक्तों ने डीएम से लगाई गुहार

फतेहपुर के सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम ढकौली में श्री शारदा माता शिव मंदिर के पास नाले का गंदा पानी आने से श्रद्धालु परेशान हैं। मंदिर के बगल में नाले का गंदा पानी और कचड़ा छोड़ा जा रहा है। मंदिर के पुजारी अशोक उर्फ फलाहारी बाबा ने बताया कि नाले का पानी मंदिर तक पहुंच रहा है। इससे श्रद्धालुओं को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नाले का निर्माण रोकने या इसे गांव के बाहर तक ले जाने की मांग की है। नवरात्रि के दौरान मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आ रहे हैं। ग्रामीण सुर्जन सिंह के अनुसार गंदगी और गंदे पानी से भक्तों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मंदिर परिसर की स्वच्छता बनाए रखने और नाले की दिशा बदलने की मांग की है। साथ ही ग्राम प्रधान पर जातिसूचक टिप्पणी और धमकी देने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करे, जिससे धार्मिक वातावरण शुद्ध बना रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर