फतेहपुर एसपी ने महिला पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले:5 महिला SI, 9 कांस्टेबल का तबादला; 4 को नई तैनाती मिली
फतेहपुर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने महिला उपनिरीक्षक और कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। यह बदलाव महिला अपराधों की रोकथाम और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। एसपी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार, पाँच महिला उपनिरीक्षकों (SI) का तबादला किया गया है। इनमें प्रियंका वर्मा को कोतवाली सदर से थाना हथगाँव, दीपाली कुशवाहा को महिला थाना से खखरेरू थाना, ज्योति कौशिक को हुसैनगंज थाना से गाजीपुर, मानम राजपूत को बिंदकी कोतवाली से थाना ललौली और शिवानी अहिरवार को कोतवाली खागा से किशनपुर थाना भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, नौ महिला कांस्टेबलों के थाना क्षेत्रों में भी फेरबदल किया गया है। इनमें जया यादव और सीमा देवी को खागा से किशनपुर थाना, रुचि शर्मा और पूनम वर्मा को सदर कोतवाली से सुल्तानपुर घोष थाना, तथा आरती देवी और सोनम पटेल को राधानगर थाना से जाफरगंज थाना स्थानांतरित किया गया है। पुलिस लाइन से चार महिला कांस्टेबलों को नई तैनाती दी गई है। ममता राय, शुभांगी सिंह, नीतू और ममता कुशवाहा को पुलिस लाइन से असोथर थाना भेजा गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wZq7SPs
Leave a Reply