प्रो. रामगोपाल यादव फिरोजाबाद पहुंचे:बालाजी मंदिर में दर्शन किया, आजम खान के बयान का समर्थन किया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव बुधवार को फिरोजाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बिहार चुनाव और उत्तर प्रदेश की राजनीति सहित कई मुद्दों पर बयान दिए। प्रो. यादव ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि वहां जनता चुनाव लड़ रही है, बीजेपी नहीं। उन्होंने दावा किया कि वे खुद दरभंगा से सीतामढ़ी तक गए हैं और जनता बदलाव चाहती है। आजम खान के मुख्तार अंसारी पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए प्रो. यादव ने कहा कि यह सबको पता है कि मुख्तार अंसारी ने खुद धीमा जहर दिए जाने की बात कही थी और उसके बाद उनकी मौत हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे में आजम खान ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। प्रो. यादव ने कहा, ‘सरकार का काम सरकार करे और हमारा काम हम करेंगे। जहां मजलूमों पर ज़्यादती होगी, हम विरोध करेंगे। न्याय दिलाने के लिए लड़ना ही हमारा कर्तव्य है।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश प्रशासन जनता के हित के काम भी रोक रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Jk4nzQg