प्रेमिका को बाइक से 500 मीटर घसीटा-वीडियो:प्रयागराज में प्रेमी दुपट्टा गले में फंसाकर घसीटता रहा, खून से लथपथ हुई, कपड़े फटे

प्रयागराज में प्रेमिका से क्रूरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक ने अपनी प्रेमिका को देर रात मिलने को बुलाया। इसके बाद प्रेमिका से उसकी कहासुनी हो गई। दोस्त के साथ पहुंचा प्रेमी युवती को बाइक पर बैठाकर साथ ले जाना चाहता था। युवती ने इंकार किया तो वह मारपीट करने लगा। पहले तो युवती को जमकर पीटा। इसके बाद दरिंदगी की हद करते हुए युवती के गले में लिपटा दुपट्टा पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी बाइक पर युवती को घसीटने लगा। बाइक दोस्त चला रहा था, प्रेमी पीछे बैठ युवती को दुपट्‌टे क सहारे खींचने लगा। करीब 500 मीटर तक सड़क पर वह युवती को घसीटता रहा। युवती चीखती चिल्लाती रही। उसके पैर जमीन में घसीटते रहे। कपड़े फट गए। वह अर्धनग्न हालत में रोती ही घसीटती रही। सड़क पर हुई इस सनसनीखेज घटना को लोगों ने देखा तो दौड़ पड़े। इसके बाद युवक अपने दोस्त के साथ भाग गया। अफरातफरी में बाइक गिर गई तो वह दोनों युवक पैदल भाग गए। घटना से हंगामा मच गया। खबर पाकर पहुंची सोरांव पुलिस ने युवती को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। उसके पैर, हाथ, चेहरे आदि पर जख्म हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मऊआइमा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। जानिये पूरी कहानी युवती प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की रहने वाली है। मऊआइमा के रहने वाले अंकित नामक युवक से उसका दो साल से अफेयर चल रहा था। दोनों शादी की तैयारी में थे। लड़की ने घरवालों पर दबाव बनाकर शादी तय करा दी थी। दोनों की शादी भी होने वाली थी। इसी बीच तीन महीना पहले दोनों के बीच रिश्ते खराब हुए और शादी टूट गई। इसके बाद भी दोनों के बीच कहासुनी चलती रही। बुधवार को युवक ने युवती को सोरांव के नूरपुर बाग के पास मिलने को बुलाया। वहीं कहासुनी के बाद मारपीट हुई। युवक अपने दोस्त रंजीत के साथ पहुंचा था। वह युवती को साथ ले जाने की जिद पर अड़ा था। इंकार पर उसने बाइक से युवती को घसीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची थी। युवती जख्मी हालत में मिली। उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। – केशव वर्मा, थाना प्रभारी सोरांव

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Zy2klCD