प्राथमिक विद्यालय रिठानी में सुरक्षा का अभाव:चारदीवारी न होने से शाम को शराबी और जुआरी करते हैं स्कूल का दुरुपयोग
मेरठ के वार्ड नंबर 28 स्थित प्राथमिक विद्यालय रिठानी नंबर 2 में चारदीवारी न होने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। विद्यालय में 102 विद्यार्थी और दो अध्यापिकाएं हैं। दो कक्षाओं में शिक्षण कार्य चल रहा है। विद्यालय का सामने का हिस्सा 59.25 मीटर लंबा है। रास्ते की तरफ चारदीवारी नहीं होने के कारण स्कूल बंद होने के बाद असामाजिक तत्व परिसर में घुस जाते हैं। ये लोग न केवल सरकारी भवन को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि शराब पीकर गंदगी भी फैलाते हैं। इस समस्या से स्कूल का दैनिक संचालन प्रभावित हो रहा है। हर दिन अतिरिक्त सफाई करानी पड़ती है। स्कूल समय के दौरान भी शिक्षकों और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुख्य रास्ते पर शौचालय होने और चारदीवारी न होने से उनकी सुरक्षा भी जोखिम में है। स्कूल प्रशासन ने बच्चों और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए चारदीवारी बनवाने की मांग की है। इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाना आवश्यक है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply