प्रात: भ्रमण पर निकले सीएम योगी का दिखा बाल प्रेम:अपने पास बुलाया, बच्ची से पूछा आज स्कूल क्यों नहीं गई; जवाब मिला छुट्टी है
सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन से पहले गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रात: भ्रमण पर निकले। अपने माता-पिता के साथ दर्शन करने आए बच्चो को देखकर उनका बाल प्रेम जाग गया। वह बच्चों के बीच पहुंच गए। उन्हें अपने पास बुलाया और उन्हें चॉकलेट दी। सीएम ने बच्चों से नाम और पढ़ाई के बारे में पूछा। एक बच्ची से पूछा कि क्या नाम है तो उसने बताया प्रिया। सीएम ने पूछा कौन सी क्लास में पढ़ती हो? प्रिया ने बताया LKG में। सीएम ने फिर पूछा रोज स्कूल जाती हो। प्रिया का जवाब था हां। अगला सवाल किया कि आज क्यों नहीं गई। बच्ची ने तपाक से बोला आज छुट्टी है। मुख्यमंत्री ने पूछा काहे की छुट्टी है, इसका जवाब न देकर बच्ची मुस्कुराते हुए किनारे चली गई। एक बच्ची ने मांगी दो चॉकलेट सीएम योगी का कुछ मिनटों तक यूं ही बच्चों के साथ संवाद चलता रहा। उन्होंने दूर खड़े बच्चों को पास बुलाकर चॉकलेट दी। अपनी मम्मी और उनकी गोद में छोटे भाई के साथ पहुंची बच्ची को जब सीएम ने चॉकलेट दी तो उसने दो चॉकलेट मांगी। उसकी बात पर सीएम भी हंस पड़े। इसके बाद उन्होंने गोद में बैठे बच्चे को भी चॉकलेट दी। बच्चे ने मुस्कुराते हुए चॉकलेट पकड़ी। इसी बीच उसकी बहन ने बच्चे के हाथ से चॉकलेट लेनी चाही। सीएम यह देखकर हंस पड़े। सीएम ने अपनी मां की गोद में आए एक अन्य बच्चे को भी चॉकलेट दी। इस छोटे बच्चे ने कौतूहल भरी मुस्कान के साथ हाथ फैलाकर चॉकलेट ले लिया। मेहनत से पढ़ने की दी सीख
सीएम ने चॉकलेट देने के साथ ही सभी बड़े बच्चों से मेहनत से पढ़ाई करने को कहा। सबसे उनकी पढ़ाई के बारे में जरूर पूछा। सीएम ने बच्चों से कहा कि रोज स्कूल जाओ और मन लगाकर पढ़ाई करो। बच्चों ने भी कहा कि वे रोज स्कूल जाएंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ag58CXF
Leave a Reply