प्रशासन ने रोका सामाजिक न्याय सम्मेलन:अनुमति रद्द होने पर कार्यकर्ताओं का हंगामा, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
प्रतापगढ़ में रविवार को सामाजिक न्याय और प्रतिनिधित्व सम्मेलन को जिला प्रशासन ने रोक दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। यह सम्मेलन नगर कोतवाली क्षेत्र के भगवा चुंगी स्थित प्लाजा पैलेस में लोहार, सोनार सहित कई जातियों का होना था। सदर एसडीएम ने पहले इसकी अनुमति दी थी, लेकिन देर रात अचानक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और देशभर से पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच चुके थे। प्रशासन के अचानक इस फैसले से उनमें आक्रोश फैल गया। सुबह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्लाजा पैलेस के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। 2 तस्वीरें देखिए… सम्मेलन में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र इंद्रजीत सिंह भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन और तानाशाही बताया। इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब कार्यक्रम की अनुमति पहले ही मिल चुकी थी, तो अंतिम समय में इसे रोकना अन्यायपूर्ण और असंवैधानिक है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द ही अपने निर्णय पर पुनर्विचार नहीं करता, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यह मामला अब जिले में राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ih94BUG
Leave a Reply