प्रयागराज में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान:पत्नी से विवाद के बाद उठाया कदम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा

प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र में जगतपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही रविवार सुबह उतरांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मंडौर गांव निवासी 27 वर्षीय राहुल का देर रात अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद राहुल घर से नाराज होकर निकल गया और देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव जगतपुर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। राहुल गांव में मोबाइल की दुकान चलाता था और वह दो भाइयों में बड़ा था। करीब छह वर्ष पहले उसने प्रेम विवाह किया था। राहुल के निधन से उसकी पत्नी सपना, बेटी परी, बहन राधा, मां और पिता दीपचंद का रो-रोकर बुरा हाल है। उतरांव थानाध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jFoSPtG