प्रयागराज में युवक का शव फंदे से लटका मिला:कौशांबी में बीए की पढ़ाई कर रहा था, पिता को खाना खिलाकर सोया था
प्रयागराज में रविवार सुबह एक 19 साल के छात्र का शव घर के अंदर कमरे में फंदे से लटका मिला। शव के नीचे कुर्सी रखी थी और पैर जमीन को छू रहे थे। परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया है और किसी अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण साफ होगा। शनिवार को पिता के लिए बनाया था खाना घटना गयासुद्दीनपुर मोहल्ले के रहने वाले ज्ञान प्रकाश मिश्रा के घर की है। शिखर मिश्रा (19) परिवार का इकलौता बेटा था। वह कौशांबी के बरौलहा स्थित कमलेश नारायण गिरजादेवी महाविद्यालय में ग्रेजुएशन का छात्र था। शनिवार की शाम मां नीलम मिश्रा एक रिश्तेदार के यहां गई थीं। घर पर पिता-पुत्र ही थे। शिखर ने पिता के लिए खुद खाना बनाया और खिलाया। इसके बाद अपने कमरे में चला गया। देर रात जब ज्ञान प्रकाश बेटे के कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो शिखर फंदे से लटका मिला। पैर जमीन पर, पास में कुर्सी… परिजन बोले- कुछ गड़बड़ है घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। शव के नीचे एक कुर्सी रखी थी और पैर ज़मीन को छू रहे थे। परिजन इस आधार पर कह रहे हैं कि यह आत्महत्या नहीं हो सकती। मृतक की मां नीलम मिश्रा ने रोते हुए कहा, वो ऐसा नहीं कर सकता। बहुत समझदार और सीधा था। कहीं से भी डिप्रेशन में नहीं था। के.डी. त्रिपाठी, जो परिवार के नजदीकी हैं, ने कहा कि पुलिस को मोबाइल की जांच करनी चाहिए, तभी सच सामने आएगा। पुलिस ने मोबाइल जब्त किया धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ ने बताया कि मौके से मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी बोले, फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमॉर्टम और मोबाइल की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tyKHNqG
Leave a Reply