प्रयागराज में महिला ने रोका पीडीए की बुलडोजर कार्यवाही:पीडीए बुलडोजर लेकर पहुंचा, वकीलों ने किया महिला का समर्थन

प्रयागराज। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बैंक रोड पर सोमवार को विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम विवादित मकान को ध्वस्त करने पहुंची तो वहां हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर भारी संख्या में वकील इकट्ठा होकर विरोध करने लगे। इस दौरान मकान की महिला स्वामी ने अधिकारियों को आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी। महिला का आरोप है कि एक आईएएस अधिकारी के दबाव में उसके मकान का ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है। उसने कहा कि यह मकान उसका पुश्तैनी है और इस पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा नहीं है। महिला ने अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी जान देकर भी मकान को टूटने नहीं देगी। वहीं, वकीलों ने भी पीड़ित महिला का समर्थन करते हुए पीडीए के अभियान का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि यह कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है और गरीब परिवार को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है। मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। अधिकारियों ने विरोध के बीच स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। हालांकि, देर तक वकीलों और प्राधिकरण की टीम के बीच नोक झोंक होती रही। देर शाम तक प्रशासनिक स्तर पर इस पर फैसला नहीं लिया जा सका है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5Urd1XW