प्रयागराज में बदमाशों ने कार पर चलाए बम:पुलिस बोली, कार मालिक ने खुद कराया हमला, हिरासत में लिया गया
प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रहने वाले गुड्डू पाल की गाड़ी पर बम से हमला किया गया। बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी को निशाना बनाते हुए दो बम फोड़े। इसके बाद एक फायर करते हुए फरार हो गए। धमाकों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में गाड़ी को नुकसान पहुंचा। गुड्डू का आरोप है कि बदमाश उस पर हमला करने पहुंचे थे और गाड़ी में न होने की वजह से उसकी जान बच गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि उसने जिन तीन युवकों पर आरोप लगाया, उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि घटना के वक्त वह घर पर ही थे। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ. अजयपाल शर्मा का कहना है कि अब तक कि जांच से साफ है कि गुड्डू ने ही खुद पर बम से हमला करवाने का ड्रामा रचा। उससे पूछताछ की जा रही है। बाइकसवार युवकों की तलाश कराई जा रही है। खाली प्लॉट के सामने खड़ी थी गाड़ी पूरा मामला एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हरिहर तिराहे में शुक्रवार रात 9 बजे का है।गुड्डू पाल हरिहर तिराहे के पास ही रहता है। घर के बगल में ही उसका एक खाली प्लॉट है। जहां वह अपनी लाल रंग की ब्रेजा कार पार्क करता है। उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे उसने अपनी गाड़ी खड़ी की और घर चला गया।
रात 9:03 बजे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश मौके पर पहुंचे और गाड़ी पर एक के बाद एक दो बम फेंके। धमाके इतने तेज थे कि आसपास का इलाका दहल उठा। आरोप यह भी लगाया कि हमलावरों ने बम फेंकने के बाद एक फायर भी किया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इलाके की घेराबंदी की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे। सूत्रों के अनुसार, फुटेज में बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं। तीन संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
पीड़ित गुड्डू पाल ने पुलिस को तीन संदिग्धों के नाम बताए हैं। पुलिस ने देर रात तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के वक्त वे अपने-अपने घरों में मौजूद थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में यह बात सामने आई है कि एक महीने पहले ही गुड्डू को मिला सुरक्षाकर्मी भी हटाया गया था। राजूपाल हत्याकांड के गवाह होने का भी मचा हल्ला घटना के बाद यह भी हल्ला मचा कि आरोपी राजूपाल हत्याकांड का गवाह रहा है। हालांकि पुलिस अफसरों ने इसका खंडन किया। साफ कहा कि आरोपी का राजू पाल हत्याकांड के गवाह होने की बात पूरी तरह से गलत है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3BJRz02
Leave a Reply