प्रयागराज में फर्जी ड्रोन अफवाहों पर जागरूकता:नारी शक्ति कार्यक्रम में महिलाओं को योजनाओं की जानकारी

प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। नारी शक्ति प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान, नवाबगंज थाने की मिशन शक्ति-एंटी रोमियो टीम ने कौड़िहार कस्बे में उपस्थित महिलाओं को महिला शक्ति केंद्र की गतिविधियों और महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। महिलाओं को सुकन्या समृद्धि योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, उज्ज्वला योजना, सामूहिक विवाह योजना और आयुष्मान योजना सहित 22 सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त, उन्हें महिला हेल्पलाइन 181, विमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस 112, फायर 101 और साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 1930 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने हाल ही में फैली फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाहों के निराकरण और उनसे जुड़ी जागरूकता पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर, सक्रिय कैडर समूह ‘सखी’ से जुड़ी 10 महिलाओं—अर्चना, विमला देवी, संगीता देवी, तीजा, रजनी, सुनीता, किरण, फूलवती, रीना और कविता देवी को सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इन महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में उनकी प्रेरक भूमिका के लिए सराहा गया। कार्यक्रम में विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, ग्राम प्रधान घाटमपुर रेखा पाल और ग्राम प्रधान कौड़िहार रवि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं और बालिकाओं ने ऐसे आयोजनों को आत्मविश्वास बढ़ाने और समाज में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरणादायक बताया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5sYMJXS