प्रयागराज में फंदे से लटका मिला युवक का शव:4 दिन से बंद था कमरा, दुर्गंध आने पर हुआ शक, प्रेमिका से कहा था खुदकुशी कर लूंगा

प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र में राधा रमण इंटर कॉलेज के समीप गली में एक 22 वर्षीय युवक ने कमरे के अंदर गले फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब गली से चार दी के बाद दुर्गंध आना शुरू हुआ। मकान मालिक को शक हुआ और खिड़की से झांक कर देखा और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले घरवालों को सूचना दी।
इसके बाद परिजनों के पहुंचने पर दरवाजे को तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकाला गया। कमरे में युवक के पास से दो मोबाइल और एक सुसाइड नोट भी मिला है। दोनों फोन स्विच ऑफ मिला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। चार दिन पहले मेला देखकर कमरे पर लौटा मकान मालिक संतोष पांडेय के मुताबिक चार दिन पहले नैनी में दशहरे का मेला देखने गया था। 3 अक्टूबर को मेला देखकर वापस लौटने के।बाद से कमरा नहीं खुला। जब दुर्गंध आना शुरू हुई तो खिड़की से देखा तो युवक का शव फंदे से लटक रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर घरवालों को जानकारी दी और दरवाजे को तोड़कर शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। – पेपर मिल में करता था काम कौशांबी के कड़ा धाम के रहने वाले राम प्रसाद मौर्या का 17 वर्षीय बेटा प्रिंस मौर्या 22 वर्ष बऊआ नैनी के महारा का पुरवा चक दाऊद नगर राधा रमण इंटर कॉलेज के पास अधिवक्ता संतोष तिवारी के मकान में दो महीने से किराए का कमरा लेकर रह रहा था। युवक कुसुम प्रकाशन, पेपर मिल में काम करता था। – लड़की ने युवक के घरवालों को किया था फोन मृतक प्रिंस की बहन रोशनी ने बताया कि तीन दिन पहले नैनी की रहने वाली एक लड़की ने फोन किया था। उसने अपना नाम सोना मिश्रा बताया था। उसने कहा कि अपने भाई को यहां से के जाओ। यह खुदकुशी करने की धमकी देता है। घरवालों और लड़की के बीच काफी बहस भी हुई थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fQDYdTh