प्रयागराज में पूर्व सैनिक की हत्या:एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में मिला शव, हत्यारों ने कूंच दिया था सिर

प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई एक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। कसारी मसारी में किराए पर रहने वाले 60 वर्षीय अमर सिंह का शव एयरपोर्ट इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में बरामद हुआ। उनके सिर को किसी वजनी चीज से कूंचा गया था। हत्या किसने की और क्यों की, इसका कारण पता नहीं चल पाया है। मृतक मूल रूप से कौशांबी जिले के सराय अकिल का निवासी था और सेना से रिटायर होने के बाद प्रयागराज में रह रहा थे। अमर सिंह एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में अपना मकान बनवा रहा थे। शनिवार सुबह करीब 9 बजे वह घर से निकले थे, लेकिन दोपहर लगभग 12 बजे स्थानीय लोगों ने एक निर्माणाधीन मकान के अंदर उनका शव देखा। शव पर कई जगह चोट और धारदार हथियार से वार के निशान मिले। मामले की सूचना पर एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर निर्माणाधीन मकान में कुछ लोग बैठकर नशा करते थे। आशंका जताई जा रही है कि नशा करने के दौरान विवाद हुआ, जिसके चलते अमर सिंह की हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि मृतक अमर सिंह के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण व अन्य चीजें स्पष्ट हो सकेंगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Kcy9dvf