प्रयागराज में नीलम करवरिया कप टी-20 टूर्नामेंट शुरू:सोरांव और शहर दक्षिणी विधानसभा ने जीते उद्घाटन मैच, बादल मैन ऑफ द मैच
प्रयागराज में पूर्व मेजा विधायक स्वर्गीय नीलम करवरिया की स्मृति में आयोजित “नीलम करवरिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट” शुक्रवार को राजकीय मुद्रणालय (गवर्नमेंट प्रेस) मैदान में शुरू हुआ। उद्घाटन मैचों में सोरांव और शहर दक्षिणी विधानसभा की टीमों ने जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में जिले की 12 विधानसभाओं की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच सोरांव विधानसभा और फूलपुर विधानसभा के बीच खेला गया। फूलपुर ने टॉस हारकर 18.2 ओवर में 96 रन बनाए, जिसमें विशाल यादव ने 17 और जितेंद्र कुमार ने 16 रन का योगदान दिया। जवाब में सोरांव ने 14.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया। बादल कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में शहर दक्षिणी ने करछना को हराया दूसरे मुकाबले में शहर दक्षिणी विधानसभा ने करछना विधानसभा को 92 रन से हराया। शहर दक्षिणी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में करछना की टीम 15.2 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई। निशांत कुशवाहा को इस मैच का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने स्वर्गीय नीलम करवरिया की तस्वीर पर माल्यार्पण और फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ कोच देवेश मिश्र, भारतीय रेलवे के पूर्व कप्तान केबी काला और अखिलेश त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह टूर्नामेंट करवरिया परिवार की ओर से उनके पुत्र सक्षम करवरिया के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी ताहिर अब्बास, शिशिर मेहरोत्रा, हितेश श्रीवास्तव और राहुल सिंह ने संभाली। आशीष भारतीय और प्रीतेश सोनकर ने स्कोरिंग की, जबकि जाहिद अली और केबी काला मैच रेफरी रहे। अनवर सिद्दीकी और कमलेश पटेल ने कमेंट्री का कार्यभार संभाला। सक्षम करवरिया ने बताया कि विजेता टीम को 1 लाख रुपये नकद और ‘नीलम करवरिया कप’ प्रदान किया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 60 हजार रुपये और ट्रॉफी मिलेगी। मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक के लिए भी व्यक्तिगत पुरस्कार रखे गए हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 अक्टूबर को स्वर्गीय नीलम करवरिया के जन्मदिवस पर खेला जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/73AjQyf
Leave a Reply