प्रयागराज में निकली श्रीराम की भव्य बारात:रथ यात्रा, झांकियां और बैंडबाजे ने आकर्षित किया, गूंजा जय श्रीराम

प्रयागराज के कटरा रामलीला कमेटी द्वारा शनिवार को श्री राम चन्द्र जी की भव्य बारात पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भारद्वाज मुनि आश्रम से पूजन-अर्चन के बाद निकाली गई। यह ऐतिहासिक शोभायात्रा आनन्द भवन स्थित भारद्वाज मुनि आश्रम से प्रारंभ होकर विश्वविद्यालय चौराहा, नेतराम चौराहा, लक्ष्मी चौराहा और कचहरी होते हुए राम श्री कटरा स्थित रामलीला प्रांगण में संपन्न हुई। इस बारात का मुख्य आकर्षण बनारस के कारीगरों द्वारा निर्मित 20 फीट ऊंची और जवाहरात-जड़ी लगभग 70 लाख रुपये मूल्य की चांदी की चौकी रही, जिस पर प्रभु श्री राम अपने भाइयों के साथ विराजमान थे। पूरी यात्रा के दौरान प्रभु राम की यह शोभायात्रा पूरे कटरा क्षेत्र में भ्रमण करती रही। दूर-दराज से आईं कलात्मक चौकियों ने अलग-अलग स्थानों पर अपने मंचन और प्रदर्शन से लोगों को भावविभोर कर दिया। बारात में जबलपुर से आई राज कुमार बैंड, चन्दन धमाल पार्टी, प्रयागराज की राम श्याम बैंड, दर्शन बैंड, तहलका बैंड और भांगड़ा व आकर्षक लाइटों से युक्त डीजे ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। राम बारात में प्रयागराज का संजय बैंड और उनकी अत्याधुनिक लाइट व्यवस्था ने बारात को भव्यता प्रदान की। ध्वजा-पताका, हाथी-घोड़े, आतिशबाजियों और लाइटों की चकाचौंध ने पूरे क्षेत्र को राममय कर दिया। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल, काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता और संजीव अग्रवाल रहे। दल का संचालन श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता (कुक्कू), महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी, उपाध्यक्ष विनोद केशरवानी, आनन्द अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी, मंत्री शिवबाबू गुप्ता, महेश गुप्ता, विपुल मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप चौरसिया, मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति, सुजीती तिवारी, आलोक गुप्ता सहित कई सदस्यगणों की उपस्थिति और समर्पण से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xjN9ZEd