प्रयागराज में ठेकेदार की संदिग्ध मौत:फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने किया सड़क जाम; पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र के ठेरहन गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब 35 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान जितेंद्र चौहान उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है, जो पेशे से मकान बनाने का ठेकेदार था। अचानक हुई इस घटना से परिजन और ग्रामीण दहशत में आ गए। जितेंद्र की मौत की खबर परिजनों तक पहुँची, वे रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। शव नव-निर्माणाधीन भवन पर पाया गया। इसके बाद गुस्साए परिजन शव को उठाकर नारीबारी कोराँव मुख्य मार्ग पर ले आए और बीच सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की लंबी कतारें लग गईं। परिजनों का आरोप है कि जितेंद्र की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है। उनका कहना है कि जितेंद्र आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता था। इसी आरोप को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही खीरी थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह मय फोर्स मौके पर पहुँचे। उन्होंने परिजनों से लंबी बातचीत की और उन्हें समझाया-बुझाया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल है। ग्रामीण भी परिजनों के समर्थन में खड़े हैं और वे पुलिस से मामले की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर