प्रयागराज में जहर खाने से चाट कारोबारी की मौत:आत्महत्या के कारणों का नहीं चल पाया पता, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

प्रयागराज के अटाला में एक चाट कारोबारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने के बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अटाला निवासी 60 वर्षीय गिरधारी लाल चोपड़ा ने शुक्रवार शाम अपने घर पर जहरीला पदार्थ खाया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तत्काल एसआरएन अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन रात करीब 9 बजे उनकी मौत हो गई। गिरधारी लाल चोपड़ा के एक बेटे का नाम दीपक और बेटी का नाम शिवानी है। वह लंबे समय से अटाला में चाट की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह मिलनसार स्वभाव के थे। उनके इस कदम से सभी हैरान हैं। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिवार भी इस संबंध में कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cLlajZ3