प्रयागराज में अधिवक्ता की कार का शीशा तोड़ा:चोरों ने तोड़फोड़ की, बैटरी चुरा ले गए; शिकायत के बाद CCTV खंगाल रही पुलिस

प्रयागराज में चोरों ने अधिवक्ता के घर के बाहर बाहर खड़ी बलेनो कार का शीशा तोड़ दिया। चोर कार में रखी बैटरी चुरा ले गए। घटना सिटी जोन के करेली थाना क्षेत्र की है। अधिवक्ता ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी। बताया कि ए ब्लॉक में कार घर के बाहर खड़ी थी। रात में चोरों ने चोरी की। पत्थर से कार का शीशा तोड़ दिया। कार में रखी बैटरी भी चुरा ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, घटना के बाद क्षेत्रीय लोग पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। आए दिन हो रही घटनाएं लोगों का कहना है कि करेली इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोर बेखौफ होकर घरों और वाहनों को निशाना बना रहे हैं। इस वारदात ने पुलिस की चौकसी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर