प्रयागराज में 6 दिन से गायब युवती का मिला शव:1.5 महीने पहले की थी लव मैरिज, नदी के पास गढ्ढ़े में मिली लाश
प्रयागराज के एयरपोर्ट क्षेत्र में महज 1.5 महीने पहले लव मैरिज करने वाली एक युवती की लाश 20 फीट गहरे गड्ढे में मिली। 20 साल की रविता छह दिन से लापता थी। पांच अक्तूबर को वह पति राकेश के साथ मेला देखने गई थी और वहीं से गुम हो गई। परिवारवाले तब से उसकी तलाश में जुटे थे। युवती की हत्या की आशंका है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 1.5 महीने पहले लव मैरिज की थी
एयरपोर्ट क्षेत्र के कटहुला के रहने वाले किशनलाल की तीन बेटियों में रविता सबसे छोटी थी। 1.5 महीने पहले उसने शाहपुर पीपलगांव के रहने वाले राकेश से लव मैरिज की। राकेश ने बताया, पांच अक्तूबर को दोनों मेला देखने राजरूपपुर गए थे। वहां बैरिकेडिंग के पास वह रुक गया। रविता ने कहा कि वह सामान खरीदकर आती है। इसके बाद इंतजार करता रहा लेकिन वह नहीं आई। रातभर तलाश की जाती रही। भोर में चार बजे के करीब उसने एक परिचित की मदद से डायल 112 को सूचना दी। कपड़ों व हुलिये से पहचान
सुबह छह बजे के करीब वह एयरपोर्ट थाने पहुंचा। वहां बताया गया कि घटनास्थल धूमनगंज थाने में हैऔर फिर वह राजरूपपुर चौकी गया। चौकी से उसे धूमनगंज थाने भेजा गया जहां उसने लिखित शिकायत की। इसके बाद थाने वालों ने उसे घर भेज दिया। शनिवार सुबह आठ बजे के करीब गांव के ही चरवाहों से पता चला कि ससुरखदेरी नदी के पास एक युवती की लाश मिली है। मौके पर पहुंचकर देखा तो कपड़ों व हुलिये से पता चला कि मृतका उसकी पत्नी रविता है। पति ने बताया कि बचपन में ही चारा काटने वाली मशीन से रविता की एक अंगुली कट गई थी जबकि दो अंगुलियां क्षतिग्रस्त हो गई थी। यही देखकर उसने शव की पहचान की। राजरूपपुर से आठ किमी दूर मिली लाश
रविता राजरूपपुर के मेले से गायब हुई। उसका शव वहां से करीब आठ किमी दूर ससुरखदेरी नदी के पास गांजा गांव में मिला। गड्ढे में कीचड़ थाऔर उसका शव कीचड़ में धंसा हुआ मिला। सवाल यह है कि आखिर आठ किमी दूर वह पहुंची कैसे। फिलहाल घरवाले स्तब्ध हैं। पिता का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बेटी शादी के बाद से बेहद खुश थी। उसे खुद नहीं समझ आ रहा है कि यह कैसे हुआ। शादी के बाद ससुराल में ही रहता था राकेश
राकेश ने बताया कि उसकी पत्नी रविता तीन बहनों में सबसे छोटी थी। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। घर में सास-ससुर अकेले रहते थे। मां-बाप की देखभाल के लिए ही रविता के कहने पर वह ससुराल में ही रहने लगा था। बताया कि वह एक अधिवक्ता के मुंशी का काम करता है। मोबाइल गायब, नंबर ऑफ
राकेश ने बताया कि रविता के पास मोबाइल था जो गायब है। घटनास्थल के आसपास भी मोबाइल नहीं मिला और उसका नंबर बंद है। उधर पुलिस उसके मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाने में जुट गई है।
पुलिस का कहना है…
एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। मृतका की मां ने परिवार के ही कुछ लोगों पर शक जताया था जिन्हें हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हर पहलू पर छानबीन की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/co1Bflu
Leave a Reply