प्रयागराज में 50 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त:अलीना सिटी-फेज I व II में बुलडोज़र कार्रवाई, कई नामजदों पर FIR की तैयारी
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने शुक्रवार को जोन-2 के अंतर्गत दामपुर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी के नेतृत्व में की गई, जिसमें लगभग 50 बीघा भूमि पर हो रही गैरकानूनी प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। यह अवैध प्लाटिंग मुख्य रूप से अलीना सिटी फेज-1 और फेज-2 में की जा रही थी। इसमें कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें सुल्तान अली, आदिल बाबू, सराफत, सारिक, मोहम्मद उगजा, नदीम, सोनू, आदिल कैसर, गुजम्मिल, अरशद, मुबारक, निजाम, हाशिम, सलीम, नाटें, रूमी, ताहिर, रियाज, गुड्डू बक्शी, जाहूर अहमद, सकीना आदि शामिल हैं। इन सभी लोगों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने के लिए संबंधित थाने में तहरीर दी जा रही है। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी के साथ अवर अभियंता रूपेश पटेल, धुकेष श्रीवास्तव और अशुमान सिंह, सुपरवाइजर, पीडीए प्रवर्तन टीम और थाना यमुनापार की पुलिस मौजूद रही। PDA ने साफ किया है कि बिना अनुमति और नक्शा पास कराए प्लाटिंग या निर्माण करना कानून के खिलाफ है। ऐसे मामलों में भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uWCefRn
Leave a Reply