प्रयागराज में 2 दबंगों ने युवक को घेरकर पीटा:फिर गोली मारी, घर से भैंस खोजने गए थे; 1 आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भीटी गांव में रविवार रात एक युवक को घेरकर मारपीट करने के बाद गोली मार दी गई। गोली युवक के हाथ और पैर में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही घायल के भाई हिब्जन ने एयरपोर्ट थाने में शिकायत दी। पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और एक को गिरफ्तार कर लिया है। भैंस खोजने गए थे भाई
हिब्जन ने बताया कि वह अपने भाई के साथ भैंस को खोजने भीटी गांव गया था। इसी दौरान गांव के माजिद और कौशन ने उनकी बाइक रोक ली और बिना किसी वजह के मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों ने उसके भाई को घेरकर गोली चला दी। वो खुल्दाबाद चकिया का निवासी है। अफरा-तफरी के बीच अस्पताल पहुंचाया गया
गोली चलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तत्काल घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की। दूसरे आरोपित की तलाश जारी
एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे की तलाश जारी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर