प्रधानमंत्री मोदी ने कन्नौज की छात्रा को दिल्ली में किया:अंशिका तिवारी ने सीटीआई में ऑल इंडिया वन रैंक हासिल की
कन्नौज की अंशिका तिवारी ने सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर इंस्ट्रक्टर (CTI) में ऑल इंडिया वन रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें 4 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया। प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित होने के बाद मंगलवार शाम अंशिका अपने पैतृक गांव भवानीपुर प्रताप, कन्नौज लौटीं। उनके घर पहुंचने पर परिजनों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और आसपास के लोग बधाई देने पहुंचे। अंशिका भवानीपुर प्रताप गांव के प्रधानाध्यापक इंद्रेश तिवारी की बेटी हैं। इंद्रेश तिवारी के तीन बच्चे हैं: अंजली, अंशिका और यशस्वी। अंशिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा 5 तक) गांव के ही प्राइमरी स्कूल से प्राप्त की। कक्षा 6 से हाईस्कूल तक की पढ़ाई उन्होंने कन्नौज के गोमती देवी इंटर कॉलेज से की। इंटरमीडिएट एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज से पूरा किया और फर्रुखाबाद के बाबू सिंह दद्दू सिंह महाविद्यालय से ग्रेजुएशन किया। कन्नौज के बेहरीन से आईटीआई करने के बाद, उन्होंने राजस्थान के जयपुर में सीटीआई में प्रवेश लिया, जहाँ उन्होंने यह प्रतिष्ठित ऑल इंडिया वन रैंक हासिल की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qxWm5Oh
Leave a Reply