प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन:एटा में मंत्री संदीप सिंह ने किया उद्घाटन; TET पर बोले- CM की नजर

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एटा का दौरा किया। उन्होंने वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशव्यापी ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत किया गया था। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे। मंत्री सिंह ने बताया कि भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मना रही है। जिसका उद्देश्य आमजन तक सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। टीईटी (TET) मामले पर बोलते हुए मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय है और विभिन्न राज्यों की सरकारें इस मुद्दे पर चर्चा कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। आमजन को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी उन्होंने प्रधानमंत्री के आमजन को दी जा रही सुविधाओं में योगदान को समर्पित किया। यह ‘सेवा पखवाड़ा’ आज से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस पखवाड़े के दौरान, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। लोगों को जागरुक किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे और रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। संगठन द्वारा प्रदेश भर में 15 दिनों तक ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनका लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। मंत्री संदीप सिंह ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं भी दीं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर