प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत:बाजार से लौटते समय बाइक ने मारी टक्कर, शव को पोस्टमार्टम के लिया भेजा

पट्टी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में घायल वृद्ध श्याम लाल यादव (पुत्र रामदेव यादव) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बंधवा बाजार से लौटते समय एक मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आमी सैफ खां निवासी श्याम लाल यादव शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पट्टी तहसील के बंधवा बाजार गए थे। वह अपने नाती के निकासन कार्यक्रम के लिए मिठाई लेने गए थे। बाजार से लौटते समय एक मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और इलाज के लिए पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर गांव के प्रधान ओम प्रकाश यादव सहित परिजन भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने श्याम लाल यादव को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vy4hsxb