प्रतापगढ़ में मोबाइल गेम विवाद में दो पक्ष भिड़े:घर में घुसकर हमला, जमकर चले लाठी-डंडे चले, आधा दर्जन से अधिक घायल
प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के भरतगढ़ गांव में मोबाइल गेम खेलने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोमवार सुबह एक पक्ष ने दूसरे के घर पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, विवाद रविवार शाम शुरू हुआ। भरतगढ़ निवासी आलोक अपने ननिहाल आया हुआ था और गांव के किनारे मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान गांव के मोहित, विनय और निखिल गौतम वहां पहुंचे। उन्होंने आलोक को गेम खेलने से मना किया और कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई। रविवार की घटना के बाद दोनों पक्षों के परिजनों को सूचना मिली, जिससे तनाव बढ़ गया। सोमवार सुबह गौतम पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर आलोक के मामा लल्ला सरोज के घर पहुंचे और हमला कर दिया। हमलावरों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की और परिजनों पर मारपीट की। इस हमले में लल्ला सरोज (पुत्र बुधाई), विजय सरोज (पुत्र भाईलाल), आलोक (पुत्र भाईलाल) और रामराज (पुत्र बुधाई) के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। वहीं, दूसरे पक्ष से जगदीश गौतम (पुत्र शोभा राम), पवन गौतम और श्याम लाल गौतम भी घायल हुए। मारपीट के दौरान चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर संघर्ष को शांत कराया। सूचना मिलने पर संग्रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OuPveKW
Leave a Reply