प्रतापगढ़ में गौरा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत:कमरे में फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
प्रतापगढ़ के गौरा ग्राम सभा बोर्रा में 23 वर्षीय बीए छात्रा सपना मौर्या का शव उसके कमरे में फांसी पर लटका मिला। यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, जगजीवन राम मौर्य की पुत्री सपना बृहस्पतिवार शाम खाना खाकर अपने कमरे में सोने गई थी। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे जब वह नहीं उठी और परिजनों ने उसे जगाने का प्रयास किया, तो कमरा अंदर से बंद पाया गया। दरवाजा तोड़ने पर सपना का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही सीओ विनय कुमार साहनी, इंस्पेक्टर प्रभात कुमार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/f4PpcwH
Leave a Reply