प्रतापगढ़ में 7700 से ज्यादा छात्रों को मिली छात्रवृत्ति:सीएम योगी ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत डीबीटी से भेजी राशि
प्रतापगढ़ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रवृत्ति का वितरण किया। यह वितरण नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत सितंबर माह में किया गया। पहली बार फरवरी-मार्च के बजाय नवरात्र के दौरान छात्रवृत्ति सीधे बैंक खातों में भेजी गई। लखनऊ के जुपिटर हॉल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से बटन दबाकर डीबीटी के माध्यम से यह राशि वितरित की गई। प्रतापगढ़ में समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के तहत कुल 7710 छात्र-छात्राओं को लाभ मिला। इसमें कक्षा 9 और 10 के 5606 विद्यार्थियों को 119.05 लाख रुपए की धनराशि वितरित की गई। वहीं, कक्षा 11 और 12 के 2104 विद्यार्थियों को 54.52 लाख रुपए की छात्रवृत्ति मिली। मिशन शक्ति 5.0 के तहत, प्रतापगढ़ में पूर्वदशम् (कक्षा 9, 10) की 2468 छात्राओं और दशमोत्तर (कक्षा 11, 12) की 1189 छात्राओं को भी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह राशि अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को दी गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) जनपद के विभिन्न विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में किया गया, जिसे छात्र-छात्राओं ने देखा। बैंक खातों में छात्रवृत्ति की राशि पहुंचने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3YWB6pf
Leave a Reply