पॉलिटेक्निक के फॉर्मेसी की कल से शुरू होगी काउंसिलिंग:पहले राउंड में 312 को मिला था दाखिला, 21 अक्टूबर से शुरू होगी स्पेशल काउंसिलिंग
यूपी में पॉलिटेक्निक संस्थानों में फॉर्मेसी पाठ्यक्रमों में गुरुवार से फिर से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी और 30 अक्टूबर तक चलेगी। पहले चरण की काउंसिलिंग 8 जुलाई को पूरी होते ही हाईकोर्ट ने प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। अयोध्या के राम नेवाज सिंह कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी ने मान्यता न मिल पाने पर कोर्ट में अपील की थी। अब फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) से मान्यता मिलने पर अब प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश में 1542 सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में फॉर्मेसी की 101676 सीटें हैं। पहले चरण में 27 जून से आठ जुलाई तक पहले चरण की काउंसिलिंग हुई थी और 2900 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 312 छात्रों ने प्रवेश लिया था। PCI की ओर से एनओसी जारी किए जाने के बाद अब प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से दोबारा काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके अनुसार दूसरे चरण के काउंसिलिंग की च्वाइस फिलिंग गुरुवार से तीन अक्टूबर तक होगी। तीन अक्टूबर को ही सीट आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। चार अक्टूबर से सात अक्टूबर तक ऑनलाइन काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सीट फ्रीज कर सकेंगे और सिक्योरिटी फीस व काउंसिलिंग फीस जमा कर सकेंगे। यही नहीं सीट फ्रीज करने वाले यह अभ्यर्थी जिला हेल्प सेंटर में अपने अभिलेखों की जांच करा सकेंगे। तीसरे चरण की प्रवेश काउंसिलिंग आठ अक्टूबर से शुरू होगी। मनचाहे पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्र 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन च्वाइस भर सकेंगे। 13 अक्टूबर को सीट एलॉटमेंट होगा। 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक काउंसिलिंग फीस, सिक्योरिटी फीस जमा होगी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम किया जाएगा। 18 अक्टूबर को छात्रों को संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। तीन चरण की काउंसिलिंग के बाद खाली सीटों को भरने के लिए चौथे चरण की विशेष काउंसिलिंग होगी। यह 21 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AkGnOjN
Leave a Reply