पॉक्सो एक्ट में छुड़वाने का झांसा देकर ढाई लाख ऐंठे:दो फर्जी पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस से सेटिंग बताकर की धन उगाही
लखनऊ के पारा के कनक सिटी सरीपुरा निवासी अजय गौतम पर पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज होने के बाद कथित पत्रकारों ने उसकी बहन से ढाई लाख रुपए ठग लिए। पीड़िता अर्चना गौतम ने इस मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर और जिलाधिकारी विशाख जी से की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी आशीष गुप्ता और तालकटोरा निवासी अखिलेश निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अर्चना ने बताया कि पारा पुलिस ने उनके भाई अजय को अप्रैल माह में गिरफ्तार कर 20 अप्रैल को जेल भेजा था। जबकि 28 अप्रैल को उसकी शादी तय थी। इसी बीच खुद को पत्रकार बताने वाले आशीष और अखिलेश ने पुलिस में सेटिंग का हवाला देते हुए अजय को छुड़वाने का भरोसा दिया। भरोसे में लेकर दोनों ने ढाई लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता के मुताबिक, जेवर बेचकर रुपए जुटाए गए थे। लेकिन न तो भाई को छुड़वाया गया और न ही रुपए लौटाए गए। पुलिस ने शिकायत की पुष्टि के बाद दोनों कथित पत्रकारों पर ठगी का केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पारा का कहना है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply