पैकेटों में गाय का मीट बेचने वाला अरेस्ट:मुरादाबाद पुलिस का गोतस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान; फरार साजिद हसन गिरफ्तार
जंगल में गायों को काटकर उनका मीट छोटे-छोटे पैकेटों में बेचने का आरोपी साजिद हसन पुलिस के हत्थे चढ़ा है। मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मुरादाबाद की मूंढापांडे पुलिस ने शुक्रवार को साजिद हसन पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला घेर नज्जूखा पीर की पैठ जिला रामपुर को गिरफ्तार किया है। वो पिछले काफी समय से मूंढापांडे के गांव स्योहारा बाजे में रहकर गोकशी का काम कर रहा था। पुलिस का कहना है कि 11 सितंबर को मुड़िया मलूकपुर के जंगल में हुई गोकशी की घटना में साजिद हसन भी शामिल था। वो मीट की दुकान चलाता है। गोकशी के बाद वो मीट की दुकान में मीट के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर बेचता था।
इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3t6zmSv
Leave a Reply