पेशाब कर रहे युवक की बाइक लेकर भागे:ड्यूटी से लौट रहा था, लखनऊ पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में कुकरैल नाला पुल के पास खड़ी बाइक लेकर बदमाश फरार हो गए। युवक पेशाब करने के लिए कुछ देर को बाइक छोड़कर गया था। घटना के बाद पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंदिरानगर निवासी मोहम्मद राशिद होटल लेजेंड इन में नौकरी करते हैं। राशिद ने बताया कि 28 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। रास्ते में कुकरैल नाला पुल के पास उन्होंने बाइक खड़ी कर पेशाब करने लगे। तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और उनकी बाइक का स्विच ऑन कर फरार होने लगे। सीसीटीवी की मदद से आरोपी तलाश जारी राशिद ने शोर मचाते हुए कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। बाइक में पेट्रोल कम था, इस उम्मीद में राशिद पास के पेट्रोल पंप तक पहुंचे, मगर बाइक का कुछ पता नहीं चला। खुर्रमनगर पुलिस को तहरीर दी राशिद का आरोप है कि पहले उन्होंने खुर्रमनगर पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर गुरुवार को इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oqB4zCd
Leave a Reply