पेड़ काटने पर दो पक्षों में मारपीट, 12 घायल:पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में दुर्गा पूजा पंडाल के पास पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह विवाद गांव में लगे दुर्गा पूजा पंडाल के पास एक गूलर के पेड़ की कटाई-छंटाई को लेकर शुरू हुआ। दुर्गा पूजा पंडाल समिति के सदस्य पेड़ की कटाई कर रहे थे, जिसका विपक्षी जग प्रसाद यादव ने विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष से अमित सरोज, गया बक्स सिंह, तेज बहादुर सिंह, अनीत सिंह और मंगल सरोज घायल हुए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से जगप्रसाद यादव, दिनेश यादव, दुर्गेश यादव, धर्मेंद्र यादव, यशवंत यादव, श्रवण यादव और समीर यादव चोटिल हुए। सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी धीरेद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। हिरासत में लिए गए तीन आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kczLVtg
Leave a Reply