पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग हादसे:गाड़ी ठीक करते समय अज्ञात वाहन ने रौंदा; एक की मौत, दूसरा ट्रक डिवाइडर से टकराया
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 3 और 4 अक्टूबर की दरमियानी रात और सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पहला हादसा 3 अक्टूबर की रात करीब 10:55 बजे किलोमीटर 88 पर हुआ। बिहार निवासी गुल्लर जायसवाल अपनी पत्नी टिलदिना के साथ लखनऊ से बिहार जा रहे थे। उनकी कार का पहिया पंचर हो गया, जिसके बाद उन्होंने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। गुल्लर जायसवाल स्टेपनी बदल रहे थे और उनकी पत्नी रिंकी देवी टार्च दिखा रही थीं, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात बड़े वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन गुल्लर को लगभग 100 मीटर तक घसीटता ले गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी रिंकी देवी इस हादसे में घायल हो गईं। उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। मृतक गुल्लर के दो बच्चे हैं। दूसरा हादसा 4 अक्टूबर की सुबह करीब 6:00 बजे किलोमीटर 99 पर हुआ। फिरोजाबाद निवासी चालक नीरज उर्फ मैनेजर इंद्रपाल एक ट्रक (UP83 DT-0528) लेकर जा रहे थे। घने कोहरे के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे में चालक नीरज घायल हो गए। मौके पर रामचंद्र बमले की टीम मौजूद थी। ट्रक में पूरा माल लदा हुआ था। पुलिस ने दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2jUNv47
Leave a Reply