पूर्व सैनिक की हत्या, परिवार ने शव रखकर किया प्रदर्शन:हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम, पुलिस का आश्वासन

प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय पूर्व सैनिक अमर सिंह की हत्या के विरोध में उनके परिवार ने शनिवार को प्रदर्शन किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया गया। परिवार ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की। अमर सिंह कसारी मसारी इलाके में किराए पर रहते थे और अपना मकान बनवा रहे थे। शनिवार सुबह करीब 9 बजे वे घर से निकले थे। दोपहर लगभग 12 बजे स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन मकान में उनका शव देखा। शव पर धारदार हथियार से गंभीर चोटों के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, हत्या साबर जैसे भारी हथियार से की गई थी। अमर सिंह मूल रूप से कौशांबी जिले के सराय अकिल के निवासी थे और सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद प्रयागराज में रह रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, निर्माणाधीन मकान में अक्सर कुछ लोग नशा करते थे। आशंका है कि इसी दौरान हुए विवाद में अमर सिंह की हत्या की गई। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। परिवार द्वारा चक्का जाम किए जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार के लिए राजी किया और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया गया है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EXaqrp3