पूर्व सेना के अफसर समेत 3 से साइबर ठगी:शेयर मार्केट निवेश व ATM कार्ड का पासवर्ड पूंछ खाली किया अकाउंट

शहर में साइबर अपराधियों की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। पूर्व सैन्य अधिकारी समेत तीन लोगों से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। किसी को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर झांसे में लिया गया तो किसी का एटीएम कार्ड और यूपीआई के जरिये खाता साफ कर दिया गया। पुलिस ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्व सैन्य अधिकारी के खाते से 50 हजार गायब अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर निवासी और सेना से सेवानिवृत्त मेजर विनय कुमार मिश्रा ने तहरीर दी है कि उनके बैंक खाते से बिना ओटीपी और मैसेज आए 50 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया गया। मामले की जानकारी होते ही उन्होंने बैंक और पुलिस को सूचना दी। शेयर मार्केट निवेश के नाम पर 1.30 लाख की ठगी जीटीबी नगर, करेली निवासी विशाल बेंजमिन भट्टी के साथ साइबर अपराधियों ने निवेश के नाम पर ठगी की। उन्हें पहले एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया और विभिन्न खातों में 1.30 लाख रुपये जमा कराए गए। जब विशाल ने रकम निकालने की कोशिश की, तो उन्हें ग्रुप से ब्लॉक कर दिया गया। एटीएम कार्ड फंसने के बाद निकाले 37 हजार रुपये सोरांव के सरायभारत निवासी सुभाषचंद्र ने बताया कि वह एटीएम से तीन हजार रुपये निकालने गए थे। तभी कार्ड मशीन में फंस गया। बैंक शाखा में शिकायत करने पर इंजीनियर भेजे जाने की बात कही गई लेकिन बाद में एटीएम से कार्ड गायब मिला। कुछ ही देर में उनके खाते से 37 हजार रुपये की निकासी हो गई। पुलिस की जांच जारी तीनों मामलों में साइबर ठगी से जुड़ी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से खातों की डिटेल व ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है। लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध लिंक या कॉल का जवाब न देने की सलाह दी जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6Pb7Lv2