पूर्व विधायक ने दुकानदारों से मांगी भीख:किसानों की मदद के लिए प्रशासन को आईना दिखाया
चंदौली जिले के सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने का प्रयास किया है। उन्होंने रविवार को धीना बाजार में घूम घूमकर दुकानदारों से भीख मांगा और इसके बाद डैना के किसानों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले डैना और आसपास के गांव के किसानों ने चंदा लगाकर घोसवा ड्रेन की सफाई कराया था। ऐसे में किसानों की मदद करने के लिए उन्होंने भीख मांगना उचित समझा। क्योंकि अंधी और बहरी सरकार के जनप्रतिनिधियों और अफसरों से उम्मीद रखना छोड़ चुके हैं। झोली में अपनी शक्ति के अनुरूप भीख दिया आपको बता दें कि शनिवार को डैना और आसपास गांव के किसानों ने चंदा लगाकर घोसवा ड्रेन की सफाई कराया था। इसके चलते किसानों को काफी रकम खर्च करना पड़ गया। रविवार को इसकी जानकारी होने के बाद सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह ने किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए पहल किया। उन्होंने धीना बाजार में घूम घूमकर दुकानदारों के सामने झोली फैलाया। किसानों की मदद करने के लिए भीख देने की अपील किया। इस दौरान दुकानदारों ने भी पूर्व विधायक को निराश नहीं किया और उनकी झोली में अपनी शक्ति के अनुरूप भीख दिया। किसानों की मदद करने का पहल किया पूर्व विधायक मनोज सिंह ने दुकानदारों से मिली भीख को एकत्र करके डैना गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ड्रेन साफ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले दरोगा राय और मनोज राय को भीख वाली झोली सौंप दिया। किसानों ने भी पूर्व विधायक की पहल की सराहना किया। पूर्व विधायक ने बताया कि मेरे पास कोई विधायक निधि नहीं हैं। ऐसे में दुकानदारों से भीख मांगकर किसानों की मदद करने का पहल किया हूं। क्योंकि सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों के एजेंडा में किसान नहीं हैं। किसान का बेटा ही उनके दुख दर्द को समझा सकता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/K5ih0oD
Leave a Reply