पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत दो पर मुकदमा दर्ज:लकड़ी व्यापारियों से लाखों रुपये हड़पने का आरोप, चेक हुआ बाउंस
गोंडा जिले में सागौन के पेड़ों की बिक्री में लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मनकापुर पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत दो लकड़ी व्यापारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।ग्राम पचपुती जगतापुर निवासी गिरजेन्द्र बहादुर सिंह और विनोद कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को शिकायत पत्र दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी भूमि पर लगे 146 सागौन के पेड़ों की बिक्री पूर्व ब्लॉक प्रमुख छपिया के पुत्र सुनील कुमार शुक्ला (निवासी रानीजोत मसकनवा) और हनुमान सिंह (निवासी भिटौरा) को की गई थी। ये दोनों ‘जय मां शेरावाली टिम्बर’ के नाम से लकड़ी का व्यापार करते हैं।पीड़ितों के अनुसार, पेड़ों का सौदा 82 लाख 50 हजार रुपये में तय हुआ था। इसमें से 51 लाख 25 हजार रुपये का भुगतान नकद, बैंक ट्रांसफर और एनएससी के माध्यम से किया गया। शेष 31 लाख 25 हजार रुपये के लिए दिए गए दो चेक बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गए। जब पीड़ितों ने भुगतान न होने का विरोध किया, तो दोनों व्यापारियों ने न केवल पैसे देने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उप निरीक्षक उमेश सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GTMIust
Leave a Reply