पूरनपुर में राइस मिलर्स ने कारोबार बंद किया:किसान संगठन पर रंगदारी मांगने और फर्जी मुकदमे का आरोप
पीलीभीत के पूरनपुर में किसान संगठन और राइस मिलर्स एसोसिएशन के बीच विवाद गहरा गया है। राइस मिलर्स ने किसान संगठन पर रंगदारी मांगने और फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए अपना कारोबार बंद कर दिया है। गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे नगर की एक राइस मिल पर आयोजित सम्मेलन में राइस मिलर्स एसोसिएशन ने गंभीर आरोप लगाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दावा किया कि किसान संगठन के कुछ नेताओं ने मिल संचालक अजमेर सिंह से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रकम न देने पर संगठन ने उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। एसोसिएशन ने बताया कि मुकदमे में अजमेर सिंह छीना और कुलदीप सिंह पन्नू के नाम शामिल किए गए हैं। मिलर्स का कहना है कि किसान संगठन के जिलाध्यक्ष पर फायर झोंकने और अन्य पदाधिकारी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या के प्रयास जैसे आरोप बेबुनियाद हैं। मिलर्स ने इसे आर्थिक और व्यावसायिक दबाव बनाने की कोशिश बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिलर्स ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक यह मुकदमा वापस नहीं लिया जाता, जिले की सभी राइस मिलें अपना संचालन बंद रखेंगी। इससे पूरनपुर क्षेत्र में मिलर्स और किसान संगठन के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसका असर चावल की खरीद-फरोख्त और प्रसंस्करण पर पड़ रहा है। इस पूरे मामले में किसान संगठन अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ने भी जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने आरोपित राइस मिल का लाइसेंस रद्द करने और मिली सब्सिडी वापस लेने की मांग की। किसान संगठन का आरोप है कि मिलर्स ने संगठन के पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला कराया है। वहीं, राइस मिलर्स का कहना है कि किसान संगठन के आरोप बेबुनियाद हैं और इसके पीछे रंगदारी की मांग पूरी न करना मुख्य कारण है। पूरनपुर में यह विवाद प्रशासन के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है, क्योंकि एक तरफ किसान संगठन न्यायिक कार्रवाई की मांग कर रहा है, जबकि दूसरी तरफ मिलर्स मुकदमा समाप्त होने तक व्यापार बंद रखने की शर्त पर अड़े हैं। लगातार बढ़ते तनाव से स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YGM0U67
Leave a Reply