पूजा पंडाल में करंट लगने से बच्ची की मौत:प्रयागराज में 11 साल की लड़की ने खंभे को टच गिया, काफी देर चिपकी रही

प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में एक दुर्गा पूजा पंडाल के पास करंट लगने से 11 साल की लड़की की मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात उस समय हुई जब बच्ची ने पंडाल के बाहर लगे एक खंभे को छुआ। मुट्ठीगंज के कटघर मोहल्ले में लगे दुर्गा पंडाल को देखने के लिए स्थानीय लोग पहुंचे थे। यहीं की रहने वाली शिवानी (11) भी पंडाल देखने आई थी। इसी दौरान उसने सड़क किनारे लगे एक खंभे को छू लिया। खंभे में करंट प्रवाहित होने के कारण शिवानी काफी देर तक उससे चिपकी रही और फिर बेहोश होकर गिर गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुट्ठीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बच्ची की मौत करंट लगने से होने की पुष्टि हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rsBpRZk