पुलिस मुठभेड़ में कार लुटेरा अरशद घायल:मुजफ्फरनगर में पैर में मारी गोली, लूटी हुई कार, तमंचा और कारतूस मिला
मुजफ्फरनगर में पुलिस और एक वाहन लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई। खतौली कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा रोड पर हुई इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश अरशद घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी हुई कार, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। घायल अरशद को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, अरशद पर पहले भी बकरा चोरी का मुकदमा दर्ज है। उसने कुछ दिन पहले खतौली क्षेत्र से एक किराए की कार लूटी थी। कार मालिक ने खतौली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस अरशद की तलाश कर रही थी। आज देर रात पुलिस टीम सिखेड़ा रोड पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने घेराबंदी की। तेज गति के कारण कार आगे जाकर एक गड्ढे में फंस गई। पुलिस की गोली अरशद के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अरशद को मौके पर ही दबोच लिया। उसके कब्जे से लूटी हुई कार, एक .315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। अरशद कार की नंबर प्लेट बदलकर उसे बेचने की फिराक में था। यह कार्रवाई एसएसपी संजय वर्मा के निर्देशन में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत की गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hxcH2RG
Leave a Reply