पुलिस ने 13 आरोपियों को थाने बुलाकर दिलाई शपथ:महिला अपराधों से दूर रहने की हिदायत, मनचले पर केस दर्ज

सीतापुर में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में सीओ सदर नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने महिला अपराधों में रिहा हुए 13 आरोपियों को थाने पर बुलाकर उन्हें सख्त लहजे में हिदायत देते हुए शपथ दिलाई। पुलिस ने हिदायत दी कि समाज में महिलाओं का सम्मान करें और भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध से दूर रहें। पुलिस ने साफ हिदायत दी कि दोबारा अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही, आरोपियों को खेती, व्यापार या अन्य सम्मानजनक कार्यों से आजीविका चलाने की सलाह दी गई। इसके अलावा, टीम ने क्षेत्र में गश्त और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं पर फब्तियां कसते एवं इशारे करते हुए पुनीत कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी मोहनुद्दीनपुर को पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ 296 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए टीम ने वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 18 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें 2 वाहन फॉल्टी नंबर प्लेट वाले भी पाए गए। एमवी एक्ट के अंतर्गत इन चालानों से कुल 29,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस की यह कार्रवाई महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि महिलाएँ निडर होकर समाज में अपनी भूमिका निभा सकें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nN53iLH