पुलिस चौकी से बाइक चोरी:शामली की औद्योगिक चौकी से अज्ञात चोरों ने उड़ाई बाइक, नीलामी के दौरान हुआ खुलासा

शामली में चोरों ने अब पुलिस चौकी को भी अपना निशाना बना लिया है। कोतवाली पुलिस की औद्योगिक चौकी से अज्ञात चोरों ने एक बाइक चुरा ली। चोरी का पता नीलामी प्रक्रिया के दौरान चला। कोतवाली के हेड मोहर्रिर ने जांच में पाया कि एक बाइक चौकी से गायब है। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। शामली जनपद में पहले से ही चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। चोर क्षेत्र में दो-पहिया वाहनों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसके अलावा किसानों की सिंचाई के लिए लगी ट्यूबवेल भी चोरों के निशाने पर हैं। अब चोरों ने पुलिस चौकी से भी सामान चोरी कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक दिन पहले चोरों द्वारा सदर कोतवाली क्षेत्र की पानीपत खटीमा हाईवे मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस चौकी के कब्जे में खड़ी बाइक को चोरों ने चोरी कर लिया।जहां बाइक चोरी की घटना का खुलासा नीलामी की प्रक्रिया के दौरान वाहनों की गिनती हुई है।कि जहां पुलिस ने पाया कि कुछ दिन पहले चौकी इंचार्ज द्वारा की गई। बाइक संख्यानं0-HR06Y…8535 को सीज किया था। जहां उसको बीती दिन अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। घटना के मामले में सदर कोतवाली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।इसमें उन्होंने बताया कि औद्योगिक चौकी इंचार्ज द्वारा HR06Y 8535 संख्या बाइक को चीज किया गया था जो नीलामी की प्रक्रिया के दौरान चेकिंग के दौरान नहीं पाई गई. जिसको अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया उक्त मामले में कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया और चोरों की तलाश की जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर