पुलिस चौकी के मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका ने की शादी:परिजनों ने दिया आशीर्वाद, इंचार्ज से विवाह करने की मांगी थी अनुमति

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक प्रेमी युगल ने परिजनों की सहमति से हनुमान मंदिर में शादी कर ली। यह विवाह पहले हुई कोर्ट मैरिज के बाद संपन्न हुआ। थारियावं थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर-घूरी मजरें कमालपुर गाँव के संतोष कुमार लोधी (25) और रामादेवी (22) पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग में थे। शनिवार को यह युगल शादी के लिए हसवा चौकी परिसर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा। उन्होंने चौकी इंचार्ज राजेश सिंह से मंदिर में विवाह करने की अनुमति मांगी। चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाया, जिसके बाद गांव के एक दर्जन से अधिक लोग इस अवसर पर मौजूद रहे। हनुमान जी के समक्ष, संतोष कुमार लोधी ने रामादेवी के माथे पर सिंदूर भरा और उन्हें अपना जीवन साथी बनाया। इसके बाद रामादेवी ने भी संतोष कुमार को फूलों की माला पहनाई। इस दौरान दोनों पक्षों के परिजनों ने नवविवाहित जोड़े पर फूलों की वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया। युवती की मां प्रेमा देवी ने बताया कि उनकी बेटी रामा देवी और संतोष कुमार लोधी का कई सालों से प्रेम चल रहा था। परिजनों को जानकारी होने पर गांव के लोगों से सलाह ली गई। लोगों ने एक ही बिरादरी के होने के कारण शादी की सलाह दी। इसके बाद वकील के माध्यम से हाल ही में फतेहपुर में उनकी कोर्ट मैरिज भी हो चुकी थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c0rIz8A