पुलिस कमिश्नर तक मामला पहुंचा तो शोहदे पर FIR:पीड़िता बोली…दरोगा आरोपी को लेकर घर आया और समझौते का बनाया दबाव, दरोगा के खिलाफ बैठी
कानपुर के जाजमऊ में एक युवती ने मोहल्ले के युवक को कार में खींचने और छेड़खानी का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं यह भी आरोप लगाया है कि चौकी में तहरीर देने के बाद दरोगा आरोपी को लेकर घर आ गया। समझौते का दबाव बनाया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पेश होकर मामले की शिकायत की। अब पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मामले में जाजमऊ थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके साथ ही दरोगा के खिलाफ जांच बैठा दी है। समझौते का दबाव बनाने वाले दरोगा के खिलाफ बैठी जांच जाजमऊ निवासी 20 साल की छात्रा ने बताया कि वह बीएससी सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है। छात्रा ने बताया कि मेरे मोहल्ले का रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम दिवेन्द्र प्राजपति है। जो कि शादी सुदा और उसके बच्चे भी हैं। आए दिन वह मुझे नए-नए मोबाइल नंबर से कॉल और मैसेज करता हैं। घर से निकलने पर पीछा करना और कमेटबाजी करना आम बात हो गई है। छात्रा ने बताया कि 1 अक्तूबर को समय करीब 9.30 बजे सुबह वो अपनी कार से मेरे पिछे आया और मेरा हाथ पकाड कर मुझे अपने कार में खींच लिया। कार में खींचने के बाद अश्लीलता शुरू कर दी। चीख-पुकार मचाई तो वह गाड़ी से उतारकर भाग निकला। शातिर ने धमकी दी थी कि अगर किसी को बताया तो मैं तुझे बदनाम कर दूंगा। कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगा। इतना ही नहीं धमकाते हुए यह भी कहा कि अगर तुमने किसी से कुछ बोला तो मैं तुम्हारे भाई को झूठे केस में फंसा दूंगा। तुम्हारी मम्मी-पापा को मरवा दूंगा। इसी डर से मैने पुलिस को भी कोई सुचना नही दी। किन्तु जव वह मुझे बहुत परेशन करने लगा तब मैने हेल्पलाइन नं0 1076 पर कॉल की और पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई थी। जाजमऊ पुलिस ने मामले में बुधवार को आरोपी दिवेंद्र प्रजापति के खिलाफ छेड़खानी, अश्लीलता, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इसके साथ ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी दिवेंद्र को बुधवार दोपहर को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/C2m1rIn
Leave a Reply