पुलिस अफसर ने विधायक से कहा.. टोन सही करिए:प्रयागराज में सपा MLC मानसिंह ने जवाब दिया, आपसे ज्यादा पढ़ा हूं, मुझे सिखाओगे

सपा के शिक्षक MLC डॉ. मानसिंह यादव और पुलिस के अधिकारियों के बीच आज शनिवार को हॉक टॉक हो गई। PHQ में डॉ. मानसिंह यादव सपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे और धरने पर बैठे गए थे। इसी बात को लेकर DCP गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत और एक अन्य पुलिस अधिकारी के बीच कहासुनी हो गई। दरअसल, कुछ देर पहले ही एमएलसी ने DCP को कॉल किया था, जिसपर DCP ने एक घंटे में पीएचक्यू आने की बात कही थी लेकिन तुरंत ही वहां से निकल रहे थे। इसी बात को लेकर डॉ. मानसिंह ने उनसे शिकायत की। इस पर DCP के बगल में खड़े दूसरे अधिकारी ने एमएलसी से कहा, “पहले टोन सही करके बात करिए.. इसके बाद एमएलसी भी और तेवर में आ गए। उन्होंने कहा, आपसे ज्यादा पढ़ा लिखा हूं, मुझे डेमोक्रेसी सिखाओगे आप?” हॉक टॉक का यह वीडियो सपाईयों ने वायरल कर दी है। सबसे पहले जानिए, क्या था पूरा मामला दरअसल, सपा के जिला उपाध्यक्ष अकमल इमाम ने आई लव माेहम्मद लिखकर फेसबुक पर पोस्ट किया था। इसके बार देर रात को पुलिस अकमल को गिरफ्तार कर लिया था। उनकी रिहाई को लेकर सपा के शिक्षक एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव अपने करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत कार्यालय उनसे मिलने पहुंचे थे। अकमल की रिहाई की मांग के लिए वह गए थे। लेकिन डीसीपी गंगानगर नहीं मिले। कॉल कर एमएलसी ने पूछा तो उन्होंने कहा, एक घंटे में आऊंगा। लेकिन संयोग था कि डीसीपी कुछ ही मिनट में वह पहुंच गए लेकिन तब तक एमएसली व अन्य कार्यकर्ता वहीं पर धरने पर बैठ चुके थे। डीसीपी को देख सपा एमएलसी ने किए सवाल डीसीपी गंगानगर से एमएलसी ने कहा, आपने हमसे कहा कि एक हम एक घंटे में आएंगे लेकिन 2 मिनट में आ गए, यह क्या मजाक है? डीसीपी गंगानगर ने कहा, आपने मुझसे पहले बात करके नहीं आए थे, मुझे साइबर की मीटिंग में जाना था। डीसीपी के बगल में खड़े पुलिस के दूसरे अधिकारी ने कुछ बोला तो एमएलसी ने उन्हें चुप कराते हुए कहा, एक लोग बाद करोगे कि दोनों लोग? एमएलसी की यह बात पुलिस अधिकारी को ठीक नहीं लगी तो उन्होंने कहा, पहली बात टोन सही करके बात करिए, यह ‘करोगे’ करके बात करेंगे आप? एमएलसी ने कहा, हमें आप सिखाओगे कि टोन सहीं करें… एक विधान परिषद सदस्य यहां आकर कॉल करता है तो उसे एक घंटे की बात कही जाती है और फिर 2 मिनट में ही यहां से निकल रहे हैं। आपको नहीं पता क्या है मेरे प्रोटोकाल? आपसे ज्यादा है पढ़ा लिखा हूं, मुझे डेमोक्रेसी सिखाओगे आप?

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uHs0oF5