पीलीभीत जंगल में बाघ का हमला:बाइक सवार दो युवक घायल, एक अस्पताल में भर्ती

पीलीभीत के माला रेंज जंगल में मंगलवार देर शाम एक बाघ ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक अमर सक्सेना गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना माधोटांडा रोड पर सिद्धबाबा मंदिर के पास हुई। जानकारी के अनुसार, शहर के नखासा निवासी अमर सक्सेना और छत्रपाल मंगलवार शाम माधोटांडा से पीलीभीत लौट रहे थे। जब वे माला रेंज के जंगल में सिद्धबाबा के पास पहुंचे, तभी अचानक झाड़ियों से एक बाघ निकला और उन पर झपटा। बाघ ने बाइक पर पीछे बैठे अमर सक्सेना को निशाना बनाया। बाघ के हमले में अमर सक्सेना के पैर और कमर पर गहरी चोटें आईं। बाइक चला रहे छत्रपाल ने किसी तरह बाइक को संभाला और घायल साथी को लेकर मौके से दूर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से अमर सक्सेना को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अमर सक्सेना का इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने बताया कि घायल की हालत अब खतरे से बाहर है, लेकिन उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही माला रेंज के रेंजर रॉबिन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बाघ के हमले की जानकारी मिल गई है और पूरे क्षेत्र में निगरानी के लिए स्टाफ तैनात कर दिया गया है। आसपास के गांवों में वन विभाग की गश्त भी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से माला रेंज और आसपास के जंगलों में बाघ की मौजूदगी देखी जा रही थी। इस अचानक हमले से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से जंगल के रास्ते से आना-जाना न करें और किसी भी बाघ की गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sZDQRne