पीएसी मध्य जोन शूटिंग प्रतियोगिता:7 वाहिनियों की टीमें लेंगी हिस्सा, पहले दिन डकैती की घटना का चेक किया रिस्पांस टाइम

सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी के एसाल्ट मैदान पर सोमवार को 26वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन शूटिंग स्पोर्ट्स एवं राइफल, रिवॉल्वर, पिस्टल शूटिंग एवं अलार्म इफीसियेसी रेस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेनानायक रवि कुमार (आईपीएस) ने फीता काटकर किया। इस दौरान पहले दिन डकैती की वारदात पर रिस्पांस टाइम चेक किया गया। उद्घाटन समारोह में सेनानायक ने पीएसी मध्य जोन की सभी टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद ‘नीट आफ मार्शल/सूबेदार पीसी विजय कुमार यादव’ के नेतृत्व में समस्त टीमों का मार्च पास्ट बैण्ड की मधुर धुन पर शानदार टर्नआउट के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने सलामी मंच से प्रतिभागियों के अभिवादन को स्वीकार किया और प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की। कार्यक्रम में सेनानायक ने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक और मानसिक दक्षता को बढ़ाती हैं बल्कि पुलिस बल के अनुशासन और मनोबल को भी मजबूत करती हैं। इस बार प्रतियोगिता में पीएसी मध्य जोन की कुल 07 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें 02वीं वाहिनीं सीतापुर, 10वीं वाहिनीं बाराबंकी, 26वीं वाहिनीं गोरखपुर, 27वीं वाहिनीं सीतापुर, 32वीं वाहिनीं लखनऊ, 35वीं वाहिनीं लखनऊ और मेजबान 11वीं वाहिनीं सीतापुर की टीमें शामिल हैं। अंत में एसाल्ट मैदान पर मुख्य अतिथि सेनानायक रवि कुमार ने फायर कर अलार्म इफीसियेसी रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 19 सितम्बर तक चलेगी जिसमें खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। शुभारंभ अवसर पर सहायक सेनानायक रोहित यादव, सैन्य सहायक आनंद कुमार ओझा, शिविरपाल राघवेन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक अनिल कुमार, सीसी मुशीर अहमद, सहायक शिविरपाल अरविंद सिंह यादव, सूबेदार सैन्य सहायक अरविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व टीम मैनेजर मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर